स्मार्ट वॉच क्या है ? स्मार्ट वॉच के क्या फीचर्स होते है ?

मस्कार दोस्तों , स्मार्ट वॉच नाम सुनके ही लगता है ये घड़ी बहुत ही स्मार्ट होगा जी हाँ दोस्तों ये घड़ी सच में बहुत ही स्मार्ट होती है क्योंकि इसमें ऐसी बहुत फीचर्स है जो आम घड़ी में नहीं होती है।  

इसीलिए आजकल लोग आम घड़ी के तुलना में स्मार्ट वॉच पहनना जायदा पसंद करते है। 

क्योंकि सिर्फ ये टाइम ही नहीं आपका फिटनेस को भी आसानी से मॉनिटर कर सकता है और सबसे बड़ी बात ये फैशनेबुल भी है जिससे आपकी लाइफ स्टाइल को बहुत हद तक आसान बना देता है।

इसीलिए ये समझना जरुरी हो जाता है की स्मार्ट वॉच क्या है ? स्मार्ट वॉच के क्या फीचर्स होते है ?

 

तो आईये समझते है –

 

स्मार्ट वॉच क्या है ?

ये एक पोर्टेबल डिवाइस है जिसे कलाई पर पहनने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। 

स्मार्टवॉच में स्मार्टफोन की तरह बहुत सारे फीचर्स होते है जैसे की टचस्क्रीन एप्लीकेशन , ब्लूटूथ कन्नेक्टविटी , फम रेडियो इत्यादि। 

जो आम तौर पर एक रिचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित होते हैं।

कुछ स्मार्ट वॉच ऐसे भी है जो बिलकुल स्मार्ट फ़ोन की तरह काम करता है और इसमें फीचर्स भी स्मार्ट फ़ोन की तरह ही होता है।

जैसे की मोबाइल सेलुलर कार्यक्षमता जैसे की किसी को कॉल करना, किसी का कॉल रिसीव करना , डिजिटल ऑडियो और वीडियो फ़ाइलों को ब्लूटूथ हेडसेट के माध्यम से चलाना इत्यादि। 

जबकि अलग अलग ब्रांड के स्मार्ट वॉच में आंतरिक हार्डवेयर अलग अलग हो सकता है, लेकिन अधिकांश स्मार्ट वॉच  में इलेक्ट्रॉनिक विज़ुअल डिस्प्ले होता है, या तो बैकलिट एलसीडी या ओएलईडी।

 

स्मार्ट वॉच के क्या फीचर्स होते है ? 

 

1.ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ म्यूजिक कंट्रोल (Bluetooth Connectivity)

इससे आप आसानी से किसी भी डिवाइस से ब्लूटूथ के द्वारा कनेक्ट करके ऑडियो , वीडियो को कंट्रोल कर सकते है। 

 

2.वॉयस रिकॉर्डर (Voice Recorder)

स्मार्ट वॉच में वौइस् रिकॉर्डर को प्रेस करके इससे आसानी से अपना वॉयस को रिकॉर्ड कर सकते है। 

 

3.सिम-कार्ड (माइक्रो) सपोर्ट ( Sim Card Support )

जयादातर स्मार्ट वॉच में माइक्रो सिम कार्ड ही सपोर्ट करता है जिससे की आप कालिंग फंक्शन को आसानी से इस्तेमाल कर सकते है जैसे की किसी को कॉल करना , किसी का काल रिसीव करना इत्यादि।

4.वाटरप्रूफ ( Waterproof )

जयादातर स्मार्ट वॉच वाटर प्रूफ होते है जिससे की आप स्विमिंग करते समय भी पहन सकते है या फिर कभी अचानक बारिश हुआ  और आप बारिश के पानी में भींग रहे है तो इससे स्मार्ट वॉच को कोई खतरा नहीं होता है। 

5.हृदय गति मॉनीटर ( Heart Rate Monitor )

हार्ट रेट मॉनिटरिंग फोटोप्लेथिस्मोग्राफी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होता है जब आपका दिल धड़कता है, तो आपकी कलाई में रक्त प्रवाह होता है और हरे रंग का प्रकाश का अवशोषण अधिक होता है। 

सेंसर को एलईडी चमक और सैंपलिंग दर दोनों को बढ़ाकर कम संकेत स्तरों की भरपाई करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

यही कारण है कि डिवाइस के पीछे हृदय गति सेंसर प्रति सेकंड सैकड़ों बार अपनी एलईडी लाइटें फ्लैश करता है, जिससे डिवाइस को हृदय गति की सटीक गणना करने में मदद मिलती है।

 

6.एक्सेलेरोमीटर ( Accelerometer )

आजकल सभी स्मार्टवॉच में एक्सेलेरोमीटर होता है।स्मार्ट वॉच पहनने वाले की बांह के दिशा निर्देशन और गति को निर्धारित करने के लिए इस तरह के एक घटक की आवश्यकता होती है।

 

7.पैडोमीटर (Pedometer )

पैडोमीटर स्मार्ट वॉच में एक ऐसा घटक होता जो आप कितने चले है उसे आसानी से स्वतः मापता है। इसे कदम चल मापक उपकरण भी कह सकते है। 

8.अल्टीमीटर ( Altimeter )

इसे उचाई मीटर भी कहते है। इसका इस्तेमाल एक निश्चित स्तर से ऊपर की वस्तु की ऊंचाई को मापने के लिए किया जाता है।

 

स्मार्ट वॉच के टॉप 5 ब्रांड

1. Apple 

2. Samsung

3. Fossil

4. Honor

5. Fitbit 

 

स्मार्ट घड़ी की कीमत

आमतौर पर स्मार्ट वॉच की कीमत बहुत कुछ फैक्टर पर निर्भर करती है जैसे की ब्रांड कौन सा है , क्या क्या फीचर्स है , size क्या है , बैटरी बैकअप कितना है इत्यादि। 

वैसे एक स्मार्टवॉच की कीमत पुराने मॉडल के लिए $100 के बीच हो सकता है लेकिन अभी जो से नए मॉडल है $1,500 तक का हो सकता है और औसत कीमत की बात करे तो  $200 से $500 रेंज में हो सकता है। 

 

Conclusion : आशा करता हूँ दोस्तों आपको स्मार्ट वॉच क्या है ? स्मार्ट वॉच के क्या फीचर्स होते है ? इन सारे सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा। 

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो या कोई confusion हो तो कमेंट करके जरूर बताये।

और दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

 

 

1 thought on “स्मार्ट वॉच क्या है ? स्मार्ट वॉच के क्या फीचर्स होते है ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *