Electric Steam Boiler क्या है ? ये कैसे काम करता है ?

 

नमस्ते दोस्तों आजकल इंडस्ट्रीज में स्टीम का उपयोग बढ़ते ही जा रहा है चाहे वो छोटा इंडस्ट्रीज हो या बड़ा , क्योंकि स्टीम का उपयोग करना थोड़ा आसान भी है और जायदा एफ्फिसिएंट भी। 

यदि आप किसी इंडस्ट्रीज से जुड़े हो या किसी इंडस्ट्रीज में काम कर रहे हो तो आपने जरूर स्टीम बॉयलर देखे होंगे।

क्योंकि स्टीम आजकल होटल इंडस्ट्रीज से लेकर मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज , फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज , प्लाईवुड  इंडस्ट्रीज इत्यादि इंडस्ट्रीज में होता है।

वैसे तो बॉयलर बहुत प्रकार के होते है लेकिन आज हमलोग समझेंगे इलेक्ट्रिक स्टीम बॉयलर के बारे में

 

तो आईये समझते है –

 

Electric Steam Boiler क्या है ? 

जैसे की आपको पता है एक बॉयलर स्टीम बनता है वैसे ही इलेक्ट्रिक स्टीम बॉयलर एक प्रकार का बॉयलर होता है जो ईंधन स्रोत के दहन के उपयोग किये बिना सिर्फ बिजली का उपयोग करके भाप उत्पन्न करती है। 

वैसे तो इलेक्ट्रिक स्टीम बॉयलर लगभग 100% दक्षता के साथ विद्युत ऊर्जा को तापीय ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं लेकिन कुछ तापीय क्षमता परिवर्तनशील होती है, लेकिन यह उस दक्षता पर निर्भर करता है जिसके साथ करंट पैदा होती है।

इस तरह के बॉयलर का उपयोग कई स्थानों में बिभिन्न प्रक्रिया के उद्देश्यों के लिए भाप उत्पन्न करने के लिए किया जाता है, उदाहरण के लिए लॉन्ड्री, खाद्य प्रसंस्करण कारखाने और अस्पताल इत्यादि। 

ये गैस से चलने वाले या तेल से चलने वाले बॉयलर की तुलना में अधिक महंगे हैं, क्योंकि इसे चलाना और उपयोग करना थोड़ा आसान रहता है और इसमें जयादा से जयादा करंट की जरुरत होती है इसीलिए इसे 3 फेज इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की जरुरत होती है। 

Electric Steam Boiler कैसे काम करता है ?

इलेक्ट्रिक बॉयलर से स्टीम बनाना बहुत ही आसान होता है इसमें विद्युत एक हीटिंग तत्व के माध्यम से चलाया जाता है जो प्रतिरोध के माध्यम से ऊष्मा बनाने के लिए एक अवरोधक के तौर पर काम करता है। 

किसी भी सिस्टम या होल्डिंग टैंक से पानी को पाइप या टैंक में इस गर्म तत्व के ऊपर या उसके आस पास चलाया जाता है, जिससे पानी को एक उपयुक्त तापमान पर गर्म किया जाता है, फिर पानी को उबालने के लिए पर्याप्त गर्म किया जाता है

फिर संतृप्त भाप बन जाता है, जिस पर संतृप्त भाप होती है इलेक्ट्रिक बॉयलर से बाहर निकलने वाले भाप पाइप के माध्यम से जहां कहीं भी इसकी आवश्यकता होती है वहां आसानी से उपयोग किया जा सकता है।

 

इलेक्ट्रिक स्टीम बॉयलर के फायदे

1. ये पारम्परिक बॉयलर के तुलना में इसका ऑपरेशन कॉस्ट सस्ता हो सकता है।  

2. ये अधिक पर्यावरण के अनुकूल होते है और इसमें स्मोक न के बराबर निकलता है। 

3. इसे इनस्टॉल करना बहुत ही आसान होता है और बहुत कम उपकरण की जरुआरत होती है। 

4. ये बहुत कम जगह लेती है क्योंकि ये बहुत कम उपकरण वाली बॉयलर होती है। 

5. इसे ऑपरेट करना बहुत ही आसान होता है 

6. इसका मेंटेनेंस कॉस्ट बहुत कम होता है। 

 

इलेक्ट्रिक स्टीम बॉयलर के नुकसान

1. इसे चलने के लिए 24*7 इलेक्ट्रिसिटी चाहिए जो सभी जगह उपलबध नहीं होती है। 

इसीलिए इसका इस्तमाल करना हरेक जगह करना थोड़ा मुश्किल होता है। 

2. ये पारम्परिक बॉयलर के तुलना में थोड़ा महंगा आता है।

3.पारम्परिक बॉयलर के तुलना में इसका लाइफ कम होता है।

 

इलेक्ट्रिक स्टीम बॉयलर का उपयोग 

1. हॉस्पिटल में बंध्याकरण में 

2. होटल के लांड्री में 

3. फ़ूड मैन्युफैक्चरिंग में 

4. फ़ूड प्रोसेसिंग प्लांट में 

5. प्लाईवुड इंडस्ट्रीज और 

6. डेरी इंडस्ट्रीज में इत्यादि

Conclusion : आशा करता हूँ दोस्तों Electric Steam Boiler क्या है ? ये कैसे काम करता है ? आपको इन सारे सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा। 

यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो या कोई confusion हो तो कमेंट करके जरूर बताये।

और दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *