नमस्कार दोस्तों ; आज हम एक ऐसे कॉम्पोनेन्ट के बारे में समझेंगे जो जयादातर ऑटोमोटिव इंडस्ट्रीज में उपयोग में आता है।
आपने रेडियेटर के बारे में पढ़ा होगा , रेडियेटर जयादातर आपको छोटी कार से लेकर बड़ी बड़ी ट्रक में देखने को मिल जायेगा।
रेडियेटर आमतौर पर इंजन को ठंडा करने का काम करता है लेकिन क्या आपको पता है रेडियेटर का उपयोग गर्म करने के लिए भी किया जाता है।
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा रेडियेटर गर्म करने का काम कैसे करता है ? इंजन में कूलिंग काम कैसे करता है?
तो आईये समझते है –
रेडियेटर क्या है ?
रेडिएटर एक तरह का हीट एक्सचेंजर्स होता हैं जिनका उपयोग थर्मल ऊर्जा को एक माध्यम से दूसरे माध्यम में ठंडा करने और गर्म करने के उद्देश्य से स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है।
रेडिएटर का उपयोग मुखयतः IC इंजन और जहाँ गर्म इंजन का उपयोग होता है वहां किया जाता है।
रेडियेटर का मुख्य पार्ट्स :
ट्यूब्स ( Tubes )
फिलर कैप ( Filler Cap )
फिन ( Fin )
हैडर टैंक ( Header Tank )
रेडियेटर इंजन में कैसे काम करता है ?
गरम इंजन को ठंडा करने के सबसे पहले Coolant इंजन के ब्लॉक से गुजरता है जहाँ ये कूलैंट इंजन की गर्मी को अबशोषित कर लेता है उसके बाद कूलैंट रेडियेटर के इनलेट टैंक में जाता है।
वहां से tubes के माध्यम से पुरे रेडियेटर में डिस्ट्रीब्यूट करता है जहा tubes पैरेलल में लगे होते है और हरेक tubes के ऊपर फिन होता है जो कूलैंट के गर्मी को एम्बिएंट एयर में बहार फेक देता है।
जिससे की कूलैंट ठंडा हो जाता है।और ये ठंडा कूलैंट वापस इंजन के ब्लॉक में आता है और ये प्रक्रिया चलती रहती है जिससे की इंजन ठंडा रहता है।
Coolant आमतौर पर वाटर बेस्ड होता है जिसमे ग्लाइकोल और जंग से बचने के लिए और भी additives मिक्स होता है।
रेडियेटर का उपयोग हीटिंग के लिए कैसे करते है ?
रेडियेटर का अनुप्रयोग
Conclusion :आशा करता हूँ दोस्तों आपको रेडियेटर से सम्बंधित सारे सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा।
यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो या कोई confusion हो तो कमेंट करके जरूर बताये।
और दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।